एक विदाई ऐसी भी …. पिता ने हेलीकॉप्टर से विदा की बेटी, 14 किलोमीटर दूर है ससुराल

ग्रेटर नोएडा की शादियों के बारे में तो आप जानते ही हैं आप अक्सर किसी ना किसी वजह से लोगों का ध्यान खींचती है। यहां…

A farewell like this too.... Father bid farewell to his daughter in a helicopter, her in-laws' house is 14 km away

ग्रेटर नोएडा की शादियों के बारे में तो आप जानते ही हैं आप अक्सर किसी ना किसी वजह से लोगों का ध्यान खींचती है। यहां के जितने भी बेटियों के पिता हैं वो घोड़ा या गाड़ी ने नहीं अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करते हैं।

बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से शुरुआत 20 साल पहले हुई थी। लोगों का मानना है कि करोड़ों रुपये दहेज में देने से बेहतर है ऐसा करना। अब एक और ताजा मामला सामने आया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शुक्रवार को एक पिता ने अपनी बेटी को ऐसे विदा किया की सब लोग देखते रह गए। वो शख्स रबूपुरा इलाके के रुस्तमपुर गांव के रहने वाले हैं जो कि पेशे से एक किसान हैं। जिन्होंने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा कर सबको चौंका दिया। ऐसा नहीं था कि ससुराल बहुत दूर था।

बेटी का ससुराल 14 किलोमीटर की दूरी पर है। इसमें पिता के करीब 8 लाख रुपये लगे हैं। साथ ही सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी तो थे साथ ही साथ 27 पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई थी।

अब तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है। लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने यह लिखा ‘किसी गरीब की बेटी की शादी में खर्च करते तो शायद भगवान से आशीर्वाद मिलता। नए नए रईसी के ठाठ ही निराले होते है। शायद गरीब मजदूर की दिहाड़ी देने में भी रोने लगते हो। व्यर्थ फिजूलखर्ची है ये ऐसे लोगों की होड़ करने कुछ मध्य वर्ग के लोग कर्जदार और हो जाते है वहीं एक्स पर किसी ने लिखा है। इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया था।