शराबी ने अपने ही घर में लगा दी आग, पत्नी और बेटी ने पुलिस से की शिकायत

एक शराबी ने अपने ही घर में आग लगा दी। जिसकी सूचना फायर टीम को दी गई सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल मलकपुर खंजरपुर थाना…

A drunkard set his own house on fire, his wife and daughter complained to the police

एक शराबी ने अपने ही घर में आग लगा दी। जिसकी सूचना फायर टीम को दी गई सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल मलकपुर खंजरपुर थाना सिविल लाइन पहुंची। जहां पर एक अश्वनी नाम के नशेड़ी व्यक्ति ने अपने ही घर में कपड़ों में आग लगा रखी थी।

यहां पर एक सिलिंडर भी रखा था, जिसे परिजनों द्वारा निकाल कर दूर ले जाया गया। फायर यूनिट द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया, और नशेड़ी व्यक्ति को हिदायत भी दी गई। जिस पर पत्नी और बेटी द्वारा थाने में शिकायत की गई थी। थाना सिविल लाइन द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।