हैदराबाद में पेट्रोल पंप पर नशे में धुत शराबी ने लगाई आग, वाहन छोड़ भागे लोग, मची अफरा तफरी

शनिवार शाम हैदराबाद में एक पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जो नशे में धुत था और उसने लाइटर जलाकर वही…

a drunk man set a petrol pump on fire in hyderabad people abandoned their vehicles and ran away causing chaos

शनिवार शाम हैदराबाद में एक पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जो नशे में धुत था और उसने लाइटर जलाकर वही आग लगा दी। यह घटना करीब 7:00 बजे की है जब आरोपी चिरान नशे की हालत में नचाराम इलाके में पेट्रोल पंप पर पहुंचा।

उस समय उसके हाथ में सिगरेट लाइटर था। पेट्रोल स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी अरुण ने आरोपी से पूछा कि जलाने के बारे में सोच रहा है फिर उसने चिरान को चुनौती दी कि उसमें हिम्मत है तो वह लाइटर को जलाकर दिखाएं। इस पर उसने रिएक्शन देते हुए आरोपी ने लाइटर जला दिया जबकि कर्मचारी स्कूटर में ईंधन भरा रहा था। इसके बाद अचानक आग लग गई।

आग लगने के समय पेट्रोल पंप पर 10-11 लोग और भी मौजूद थे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है आग के पास खड़ी एक महिला और एक बच्चा बाल-बाल बच गए। पेट्रोल पंप पर खड़े बाकी सभी लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने पेट्रोल कर्मचारी अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया है और विस्फोट को से शरारत करने का आरोप लगाया है।

पुलिस का कहना है कि बिहार के रहने वाले दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। नचाराम पुलिस के इंस्पेक्टर जी. रूदवीर कुमार ने कहा, “इस खतरनाक कृत्य से न केवल लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी, बल्कि इससे भयावह विस्फोट भी हो सकता था, विशेषकर इस भीड़भाड़ वाले इलाके में, जहां यातायात बहुत अधिक होता है।”