बिहार के डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर किया ऑपरेशन और फिर 15 साल के लड़के की हो गई मौत

बिहार से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे का ऑपरेशन कर दिया…

A doctor in Bihar performed an operation after watching a video on YouTube and then a 15-year-old boy died

बिहार से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे का ऑपरेशन कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।पीड़ित के पेट दर्द का इलाज चल रहा था।

यह घटना बिहार के छपरा जिले की है। मरने वाले लड़के का नाम गोलू शाह था जिसकी उम्र 15 साल थी वह छपरा जिला के भुवालपुर गांव का रहने वाला था परिजनों का कहना है कि उसके गाल ब्लैडर में पथरी थी जब उसका दर्द काफी बढ़ गया तो वह पास के नर्सिंग होम गणपति सेवा सदन में उसे लेकर पहुंचे। उसके पेट में ज्यादा दर्द होने के साथ-साथ उसे उल्टियां भी हो रही थी। हमने डॉक्टर से कहा था कि उसे सिर्फ दर्द कम करने की दवा दे दो। लेकिन डॉक्टर ने बिना हमारी अनुमति के ऑपरेशन कर डाला।

परिजनों ने की शिकायत

दादा प्रह्लाद शाह ने बताया कि डॉक्टर ने गोलू के पिता को डीजल लेने कंपाउंडर के साथ भेज दिया था। इसके बाद डॉक्टर यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी करने लगा वीडियो की आवाज लगातार बाहर आ रही थी। वह वीडियो देखकर पेट में चीरा मार रहा था। गोलू की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलाई और एक स्टाफ के साथ उसे पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही गोलू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम का डॉक्टर काफी घबरा गया जिसके बाद वह फरार हो गया।

ऐसे हुई मौत, यह है कारण

मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वह के एक डॉक्टर का कहना है कि गोलू के ब्लैडर के पास की एक नस कट गई थी गलत तरीके से उसके टांके भी लगाए गए थे जो लंग्स से सट गए। इंटरनल ब्लिडिंग से उसकी मौत हो गई।

कंपाउंडर है आरोपी

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अजीत कुमार प्राइवेट डॉक्टर के क्लीनिक में कंपाउंडर है। वह आसपास रहने के कारण थोड़ा बहुत इलाज जान गया है। वह अवैध रूप से धर्मबागी में 5 सालों से नर्सिंग होम चल रहा है और वह लोगों का इलाज करता है। वह बाहर से डॉक्टर को बुलवाकर ऑपरेशन करवाता है।

मामले की जांच कर रहे हैं

एसपी सारण, डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान मौत का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है। संबंधित डॉक्टर फर्जी है या डिग्रीधारी, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों के आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।