अहमदाबाद के निकोल में देवी डोसा पैलेस रेस्टोरेंट में एक युवक खाना खाने आया था। खाने के दौरान उसके सांभर डिश में मरा हुआ चूहा मिला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के मालिक अल्पेश केवड़िया ने ग्राहक को पैसे लौटाने और दूसरा खाना देने की पेशकश की, लेकिन ग्राहक नहीं माना और इसकी शिकायत कर दी।
जिसके बाद अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर स्वास्थ्य और स्वच्छता उल्लंघनों का हवाला देते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया है ।जांच के दौरान रेस्टोरेंट रसोई खुली पाई गई, जिससे जानवरों को प्रवेश करने और खाद्य सुरक्षा मानकों से समझौता करने के सबूत मिले। इसके चलते अधिकारियों ने भोजन को असुरक्षित माना और कार्रवाई शुरू कर दी।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने व्यवसाय संचालकों से अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।
Ahmedabad નો બનાવ દરેક ગ્રાહકો માટે લાલબત્તી સમાન#ahmedabad #junkfood #rat #dead #sambhar #dosa #southndianfood #fastfood #ahmedabadnews #gujarat #gujaratnews #gujaratinews #gujaratibusinessnews #business #businessnews #gujarati #cnbcbajar pic.twitter.com/w7yF1KTVnc
— CNBC Bajar (@CNBCBajar) June 20, 2024