महाकुंभ से लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

आगरा में कार और डंपर के आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसकी वजह से इस हादसे में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे पति…

A couple returning from Maha Kumbh died in a road accident

आगरा में कार और डंपर के आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसकी वजह से इस हादसे में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे पति पत्नी की मौत हो गई जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा दोपहर 2:00 बजे बाह इलाके में चित्राहाट के पास शाहपुर बाह्मण में हुआ।टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई।

कार में बैठे लोग अंदर फस गए थे। मौके पर पुलिस पहुंची जिसने गाड़ी के दरवाजे को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कार की पिछली सीट पर बैठी 60 साल की अरविंद कुमारी ,40 साल की पिंकी , भाग्यश्री और सेवाराम को एसएन मेडिकल भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

महेंद्र प्रताप शनिवार दोपहर 11:00 बजे आगरा में अपने घर से प्रयागराज के लिए निकले थे। प्रयागराज के जाम में फंसने की वजह से वह सोमवार को वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार चला रहे महेंद्र प्रताप बहुत ज्यादा थके हुए थे और कार चलते समय उनके आंखें झपक गई। बाह-कचौरा रोड पर बाह साइड से डंपर आ रहा था। सिंगल रोड होने की वजह से दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ गईं। कार तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई।

हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अंदर ही लोग फंस गए। वहीं, डंपर चला रहा शख्स हादसे के बाद भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया बताया जा रहा है कि एंबुलेंस 30 मिनट बाद आई। इसके बाद महेंद्र और भूरी देवी को बाह CHC भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के साथ मिलकर लोगों ने अंदर फंसे लोगों को भी बाहर निकाला।

हॉस्पिटल में घायल सेवा राम ने डॉक्टर को बताया कि मैं पीछे बैठा था और सब काफी थके हुए थे। हम हल्की नींद में थे। अचानक तेज धमाका हुआ। जब कुछ समझ आया तो देखा कि कार में आगे का हिस्सा धंसा हुआ है। सब लोग फंस गए हैं। मुझे लगता है महेंद्र को शायद झपकी आ गई थी। इसकी वजह से हादसा हुआ कर और डंपर की टक्कर के बस सड़क पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने डंपर और कार को क्रेन की मदद से किनारे लगवाया। इसके बाद ट्रैफिक शुरू हुआ।

Leave a Reply