एक बच्चा वंदे भारत ट्रेन पर फेंक रहा था पत्थर,अब उसका वीडियो यूं हुआ वायरल

Vande Bhart Train Viral Video : वंदे भारत ट्रेन एक प्रीमियम ट्रेन है जो कई देश के कई शहरों के बीच चलती है। हालांकि इस…

n6032760261714112057625e0c3ebeb95cb131c2d670a9ee761cd26d975069840032d2d76461b43bc3263c4

Vande Bhart Train Viral Video : वंदे भारत ट्रेन एक प्रीमियम ट्रेन है जो कई देश के कई शहरों के बीच चलती है। हालांकि इस ट्रेन पर पत्थर बाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।

जानें क्या है वीडियों में?

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वंदे भारत ट्रेन किसी ग्रामीण इलाके से गुजर रही है। इसी बीच दो बच्चे पहुंचते हैं जो पत्थर लेकर ट्रेन की तरफ फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेन में सवार एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया जिसने बताया कि बच्चों ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार इस ट्रेन पर पत्थर फेका जिसकी वजह से इसकी खिड़की को भी नुकसान हुआ।

वीडियो को Reddit पर “Deucaleon” नाम यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग बच्चों के इस व्यवहार को नासमझी कह रहे हैं तो कुछ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वीडियों पर लोगों के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आखिर ऐसा काम करके इन बच्चों को क्या मिलता है? एक अन्य ने लिखा कि छोटे बच्चों को पथराव करना कौन सिखा रहा है? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर अभी से इन बच्चों की मानसिकता इस तरह की है तो आगे क्या करेंगे? एक ने लिखा कि बच्चों को पकड़कर बाल सुधार गृह में डाल देना चाहिए।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये बच्चे अपने आसपास के वातावरण से प्रभावित हैं। ये गरीबी, शिक्षा की कमी का जीता जागता उदाहरण है। एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा कि ये उनकी गलती नहीं, ये आईपीएल की गलती है। वह बाउंड्री से गेंद फेंकने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि उनके हाथ में मजबूती आ सके।