यहां पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, दो की दर्दनाक मौत, कई घायल

शनिवार की देर रात राजस्थान के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार निजी बस बिजली के खंभे…

A bus full of devotees overturned here, two died tragically, many injured

शनिवार की देर रात राजस्थान के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार निजी बस बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य जख्मी हो गए हैं।

घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बूंदी जनपद के दही खेड़ा थाना क्षेत्र में घाट का बराना के पास घटित हुआ।

डीएसपी आशीष भार्गव के अनुसार, बस में सवार सभी लोग रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा माताजी के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। बस में करीब करीब पचास श्रद्धालु सवार थे। हादसा घाट का बराना के पास घुमावदार सड़क और गड्ढों के कारण हुआ। अंधेरे की वजह से ड्राइवर को सड़क की स्थिति ठीक से दिखाई नहीं दी, जिससे बस का तालमेल बिगड़ गया और वो बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क के किनारे खड़ा बिजली का खंभा भी टूट गया।

आसपास के लोगो ने बताया कि हादसे के बाद रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आईं क्योंकि वहां अंधेरा था। राहगीरों और पुलिस ने मिलकर तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये हादसा सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल उठाता है और स्थानीय प्रशासन को सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है।