चारधाम यात्रा से आ रही तीर्थयात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार, यात्रियों में मची चीख पुकार

केदारनाथ से वापस लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार को एक हादसे का शिकार हो गई।इस दौरान बस में सवार यात्रियों की सांस अटक…

khaii ma garana sa bca bsa 454e070d22dc04872fbab5b4123956e1

केदारनाथ से वापस लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार को एक हादसे का शिकार हो गई।इस दौरान बस में सवार यात्रियों की सांस अटक गई। गुप्तकाशी के समीप सेमीधार में बस नीचे से आ रहे मैक्स वाहन को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे खाई की तरफ चली गई।

नीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और पैराफिट पर अटक गई। जानकारी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जो कि टल गया।