लो फ्लोर बस में घुसा सांड, तोड़फोड़ से मचा हड़कंप, इस तरह बचाई जान

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जब एक बड़ा सांड अचानक लो फ्लोर बस में घुस गया। संकरी जगह…

A bull entered a low floor bus, causing havoc due to vandalism, lives were saved this way

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जब एक बड़ा सांड अचानक लो फ्लोर बस में घुस गया। संकरी जगह में विशाल सांड के घुसने से अफरा-तफरी मच गई, और बस में बैठे लोग दहशत में आ गए।

बस में घुसते ही सांड बुरी तरह बौखला गया और उसने दोनों तरफ की खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए। ऐसा माना जा रहा है कि उसे बस से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था, जिसके चलते वह गुस्से में आकर बस में तोड़फोड़ करने लगा।

अचानक खड़ी बस में गुस्साए सांड को देख ड्राइवर और कंडक्टर घबरा गए। डर के मारे वे ड्राइवर सीट से कूदकर किसी तरह बाहर भाग निकले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि सांड की हरकतों से बस हिलने लगी और लोग डर के मारे दूर खड़े होकर इसका वीडियो बनाते रहे। हालांकि, बाद में सांड को बस से किस तरह बाहर निकाला गया, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

सांड से छेड़छाड़ बनी मौत का कारण

आवारा सांडों से छेड़छाड़ करना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर में सामने आया।

गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक सांड को एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। बार-बार उसे छेड़ने के कारण सांड अचानक बेकाबू हो गया और गुस्से में आकर युवक को अपने सींगों से उठा कर पटक दिया। गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शहरों में आवारा सांडों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे सड़क हादसे और अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं। जयपुर की इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply