बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर खेला गया खूनी खेल, सनकी युवक ने पिता पुत्री को गोली मार खुद को भी उड़ाया

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देर शाम एक सिरफिरे युवक ने पिता और पुत्री की हत्या कर दी। गोलियों की गूंज से…

n6575173701742966433440a27fd51a44cca21583b3f9175f0c7886ad462110093ac6e8464254db120d25a8

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देर शाम एक सिरफिरे युवक ने पिता और पुत्री की हत्या कर दी।

गोलियों की गूंज से पूरा आरा रेलवे स्टेशन दहल गया। जब तक लोग को समझ पाते तब तक प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच फुट ओवर ब्रिज पर दो लाशे गिर चुकी थी।

मृतक नवादा थाना क्षेत्र के 55 वर्ष से अनिल कुमार अपनी बेटी जिया उर्फ आयुषी जो की 18 वर्ष की थी उसे छोड़ने स्टेशन आए थे। वहीं दोनों की हत्या करने वाला सिरफिरा 29 वर्षीय अमन है जिसे दोनों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

तीनों की लाश एक जगह पड़ी रही। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में ले लिया। अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है लेकिन इसे एक तरफा प्यार से जोड़कर देखा जा रहा है।