शाहजहांपुर के अल्हागंज में बरेली फर्रुखाबाद हाईवे पर शनिवार शाम दो बाइक आमने-सामने टकरा गई जिससे सड़क पर गिरे फिरोज और उसकी बहन चांदनी को बस ने कुचल दिया। दोनों के मौके परी मौत हो गई वहीं घायल उनके भाई इरशाद की फर्रुखाबाद में इलाज के दौरान जान चली गई।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया प्रथम निवासी दिलदार अली के भतीजे की हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र के गांव सिलवी स्थित ससुराल में फंक्शन था। इसमें शामिल होने के लिए दिलदार के बेटे फिरोज, इरशाद और बेटी चांदनी, शबाना बाइक से पूर्वाह्न 11 बजे घर से निकले थे। दावत होने के बाद शाम को चारों लोग एक ही बाइक से वापस आ रहे थे।
फर्रुखाबाद बरेली हाईवे पर अल्लाहगंज थे क्षेत्र के बाईपास स्थित कृष्णा ढाबा के पास शाम 6:00 बजे उनकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर गिरे चांदनी और फिरोज को पीछे से आ रही बस में कुचल दिया जिसके बाद चालक बस लेकर भाग गया। हादसे में इरशाद और शबाना घायल हो गए।
दूसरी बाइक पर सवार ब्रजकांत निवासी गांव सलिया थाना हरपालपुर, हरदोई को भी गंभीर चाटें आई हैं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ब्रजकांत व इरशाद को सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान इरशाद की भी जान चली गई। अल्हागंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि भाई-बहन को कुचलने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।