यहां हुआ बड़ा हादसा , ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जबरदस्त टक्कर,10 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के म‍िर्जापुर में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ…

A big accident happened here, a truck hit a tractor, 10 people died

उत्तर प्रदेश के म‍िर्जापुर में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन लोग घायल हैं। पुल‍िस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य क‍िया। वही घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुल‍िस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने बताया, “आज रात करीब एक बजे हमें मिर्जा मुराद कंछवा बॉर्डर पर जीटी रोड पर एक्सीडेंट की सूचना मिली। भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हमारी टीम मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन 13 में से 10 लोगों की मौत हो गई। अन्य 3 घायलों को इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया है। ये सभी 13 लोग भदोही जिले में मजदूरी करते थे। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”