अल्मोड़ा::22 जनवरी को राम मंदिर पातलीबगड़ में होगा सुंदर कांड, कलश यात्रा से होगा कार्यक्रम का आगाज

Almora:: A beautiful event will be organized in Ram temple Patlibagad on 22nd January, the program will start with Kalash Yatra. अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2024-…

Screenshot 2024 0120 173118

Almora:: A beautiful event will be organized in Ram temple Patlibagad on 22nd January, the program will start with Kalash Yatra.

अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2024- अयोध्या में श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर पातलीबगड़ में एक विशाल बाइक रैली, कलश यात्रा, सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

A beautiful event will be organized in Ram temple Patlibagad
A beautiful event will be organized in Ram temple Patlibagad


आयोजक मंडल के विवेक मुस्यूनी ने बताया कि कलश यात्रा राम मंदिर से कोसी नौला, कुसुमखेत, खुई डांठ होते हुए राम मंदिर तक होगी जबकि बाइक रैली राम मंदिर पातलीबगड़ से शिव मंदिर कोसी तक होगी। जो महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होना चाहती हैं, वह अपना कलश और पिछौड़ा अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 10 बजे से शुरू होगा।