75 साल के बुजुर्ग ने आश्रम में 13 साल की नाबालिग लड़की का किया रेप फिर पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम से एक खबर सामने आ रही है जिसके बाद हर जगह हड़कंप मच गया है।…

A 75-year-old man raped a 13-year-old minor girl in an ashram, then the victim gave birth to a daughter

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम से एक खबर सामने आ रही है जिसके बाद हर जगह हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आश्रम में गई लड़की मेडिकल जांच में गर्भवती पाई गई जिसके बाद इस घटना में आरोपी सेवादार मोहनलाल राजपूत को जेल भेज दिया गया है। रेप के बाद पीड़िता ने एक बेटी को भी जन्म दिया।

एक नाबालिग 13 साल की बच्ची जब मां बन गई तो उसके परिवार वालों में तनाव काफी बढ़ गया है। उन्हें अपनी बेटी के भविष्य के चिंता हो रही है। आरोपी नौकर मोहनलाल जेल में है। आपको बता दे की घटना के बाद आश्रम में ताला लगा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आश्रम में एक दिन सत्संग होता है और बाकी 6 दिन बंद रहता है। इसका फायदा उठाकर बूढ़े नौकर ने लड़की के साथ बलात्कार किया और वह गर्भवती हो गई है। घटना के संबंध में पीड़िता लड़की के पिता का कहना है कि नौकर इतना बूढ़ा है कि वह ठीक से चल भी नहीं पाता है।

मृतक के चाचा ने बताया कि मोहनलाल राधा स्वामी सत्संग भवन में रहता है। बच्चे आश्रम के बाहर खेलते थे। मोहनलाल अक्सर लड़कियों अपनी साइकिल सीखने के लिए देता था। वह बिस्किट, मिठाई,चाकलेट आदि बच्चों को देता था और कभी-कभी 10-20 रुपये भी दे देता था।

4-5 महीने पहले मोहनलाल ने युवती को बुलाया और नशीला पदार्थ खिला दिया। जब वह बेहोश हो गई तो वह उसे बिस्तर पर ले गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।