25 साल के युवक को सांप ने डसा 10 बार, सुबह कमरे का मंजर देख डर गए परिजन

उत्तर प्रदेश के मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में शनिवार रात बिस्तर पर सो रहे अमित उर्फ मिक्की कश्यप (25) के नीचे…

n6601985931744609273240bf5074b120ccf3a67cce7586dd933b02276d897d795626db9b84cfcb17b98bfa

उत्तर प्रदेश के मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में शनिवार रात बिस्तर पर सो रहे अमित उर्फ मिक्की कश्यप (25) के नीचे दबने पर सांप ने उसे 10 बार डसा। इससे उसकी मौत हो गई।


सुबह तक सांप अमित के शव के नीचे दबा रहा। परिजन ने सपेरे को बुलाया और फिर सांप को पकड़वाया।


अमित को चिकित्सक को दिखाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अमित के हाथ पैर व शरीर पर 10 जगह सांप के डसने के निशान है।अमित के सांप के डसने के बाद उठ नहीं पाया और सांप उसके नीचे दबा रह गया।


परिजन का कहना है कि अमित रात में करीब 10:00 बजे मजदूरी कर कर आया था। थकने के कारण वह खाना खाकर बिस्तर पर लेट गया। सुबह करीब 5:30 बजे जब परिवार वाले उसे कमरे में जगाने के लिए पहुंचे तो बिस्तर पर बैठे सांप को देखकर डर गए जबकि अमित बिस्तर पर बेसुध पड़ा हुआ था।


परिवार वालों ने शोर मचाया तो सारे ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस और महमूदपुर सिखेड़ा निवासी सपेरे को भी बुलाया गया। सुबह 7:30 बजे मौके पर सपेरा पहुंचा तो उसने सांप को पकड़ लिया। पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मिक्की शादीशुदा था। वह चार भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का था। वह तीन बच्चों का पिता था। उसकी मौत के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।