वीडियो बनाने के चक्कर में सिक्सथ फ्लोर से गिरि 16 साल की लड़की, देखे हादसे का वीडियो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 16 साल की लड़की रील बना रही थी और इसी चक्कर में वह सिक्सथ फ्लोर से गिर गई। गंभीर…

A 16-year-old girl fell from the sixth floor while making a video, watch the video of the accident

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 16 साल की लड़की रील बना रही थी और इसी चक्कर में वह सिक्सथ फ्लोर से गिर गई। गंभीर रूप से घायल लड़की का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। दरअसल रील बनाते समय उसका मोबाइल हाथ से छूट गया जिसे पकड़ने चक्कर में वह भी गिर गई।

इंदिरापुरम सोसायटी की घटना

यह घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित क्लाउड नाइन सोसाइटीज की है। मंगलवार को किशोरी अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े होकर वीडियो बना रही थी तभी उसके हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया जिसे पकड़ने के चक्कर में वह भी जमीन पर गिर गई। उसकी चीखे निकलने लगी और वह जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी यह देखकर आसपास के मौजूद लोग एंबुलेंस मंगा कर लड़की को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराने चले गए।

आप भी रहें अलर्ट

रील बनाने के चक्कर में कई हादसे लगातार हो रहे हैं जिसमें युवाओं की जान भी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। खासकर युवा सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने की वजह से काफी पागल रहते हैं और इसी चक्कर में वह हादसे का शिकार भी होते हैं। वे ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। जब वे रील बनाकर शेयर कर सकें।

कइसी के चक्कर में ऐसे स्थानों पर भी रील बनाने लगते हैं। जहां खतरा होता है और जान जाने की पूरी संभावना होती है। ऐसा ही तब हुआ, जब गाजियाबाद में 16 साल की किशोरी रील बना रही थी। बताया जा रहा है कि वह इंस्टाग्राम पर रील शेयर करने वाली थी।