12 साल की बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म, नन्ही सी मां का हाल देख हैरान हो गए डॉक्टर भी

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 13 साल की बच्ची ने शिशु को जन्म दिया…

A 12-year-old girl gave birth to a child, even the doctors were shocked to see the condition of the little mother

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 13 साल की बच्ची ने शिशु को जन्म दिया था। आठ महीने की प्रीमैच्योर डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई थी। डॉक्टर मां की सर्जरी कर ही रहे थे कि उसने भी दम तोड़ दिया।


इस घटना के बाद परिवार ने रेप समेत अन्य धाराओं में कल रात मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह का एक और मामला अब टोंक शहर से सामने आया है। जहां पर बच्ची ने मृत बच्चे को जन्म दिया है और अब वह खुद आईसीयू में एडमिट है।


दरअसल बारह साल की बच्ची कल देर शाम अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। जिसको बेहद तेज प्रसव पीड़ा हुई। उसे जिले के सरकारी अस्पताल लाया गया और वहां आकर बच्ची अचेत हो गई। उसे होश में लाया गया और बाद में उसकी सर्जरी की गई तो पता चला कि उसने मृत शिशु को जन्म दिया है और उसकी उम्र भी आठ महीने के करीब ही थी। उसके तुरंत बाद बच्ची की हालत और ज्यादा बिगड़ गई।


बताया जा रहा है कि देर रात बच्ची को जयपुर जिले में स्थित जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण वह लगातार बेहोश हो रही है। उसकी जान बचाने के लिए अब डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उधर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। टोंक एसपी ने भी इस मामले की जानकारी ली है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ये चिंता का विषय बनता जा रहा है।


बता दें कि एक दिन पहले भी डूंगरपुर में एक ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई थी, जहां एक 13 वर्षीय बालिका ने रेप के बाद एक अर्ध विकसित शिशु को जन्म दिया। दुर्भाग्य से, जन्म के तुरंत बाद माँ और बच्ची दोनों की मृत्यु हो गई।

Leave a Reply