जिले में रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। ताजा मामला महिंगवा थाना इलाके का है, जहां तेज रफ्तार बाइक सवार ने 10 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजन और इलाके के लोगों ने सड़क पर ही शव को रखकर जबरदस्त हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और लोगों को समझाया। साथ ही बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि महिंगवा थाने के एसएचओ शिवमंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय नामक युवक अपने दोस्त शिवम के साथ बाइक से शाहपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गुलालपुर का माजरा अकड़ा में संजय की बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और घर से सामान लेने निकली 10 वर्षीय आयुष से टकरा गई।
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम की रोड पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने और परिवार ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक आयुष की मां की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी दोनों युवक हनुमंतपुर गांव निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है , जो अपने दोस्त शिवम के साथ बाइक से जा रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।