Almora— जिला व महिला अस्पताल में संविदा—दैनिक मानदेय पर रखे गए कार्मिकों की अवधि बढ़ाने पर सहमति

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2021 जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आज Almora जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय की प्रबन्धन समिति की…

almora

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2021

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आज Almora जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय की प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संविदा—दैनिक मानदेय तथा मजदूरी पर रखे गये कार्मिकों की अवधि बढ़ाने पर सहमति जताई।

बैठक में समिति के सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान दोनों चिकित्सालयों के लिए कई प्रस्तावों को प्रबन्धन समिति द्वारा मंजूरी दी गयी।

बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत निर्धारित बेड़ों के आधार पर मिश्रित एवं अलग-अलग जैविक—अजैविक कूड़ा देने की दशा में नियत यूजर चार्जेज भुगतान पर डीएम ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका द्वारा समन्वय स्थापित कर निर्धारित किये गये यूजर चार्ज की स्थिति स्पष्ट की जाय।

Almora Breaking— खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

बैठक में आवासीय परिसर में पुराने स्टोर रूम का पुनर्निर्माण, आवासीय परिसर के कई भवनों में पानी रिसाव को ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण निगम को दिये। चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जिलाधिकारी ने सूचना विज्ञान अधिकारी को इस कार्य की मानिटरिंग करने को कहा।

बैठक में चिकित्सालय हेतु औषधि क्रय करने हेतु फर्म द्वारा आपूर्ति किये जाने पर Almora जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि औषधि की आवश्यकता अनुसार ही औषधि क्रय की जाय इसके साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के प्रस्तावित अन्य बिन्दुओं पर भी अपनी सहमति प्रदान की।


बैठक में महिला चिकित्सालय की चर्चा के दौरान जनरल वार्ड की दीवार पर उगे पीपल के पेड़ की जड़ से भवन को हो रहे नुकसान के सम्बन्ध में उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को आगणन बनाने के निर्देश दिये। सिस्टर इंचार्ज लेबर रूम में मानिटर खराब होने के कारण प्रसव में मरीजों को कई दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जल्दी ही मानिटर खरीदने के निर्देश दिये।

उन्होंने इस दौरान Almora जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे आगामी बैठक में बजट के सम्बन्ध में स्पष्ट रूप से आख्या प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने बजट के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिये। कमेटी द्वारा अनुमोदन के उपरान्त ही प्रस्तावित बजट को अनुमोदित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सोबन सिंह जीना Almora मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हें जल्दी ही हस्तांतरित कर दिया जाय। उन्होंने अवशेष कार्यों को जल्दी ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सत्र से जल्दी ही मेडिकल कालेज का सत्र शुरू होना है इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने कार्यों को तय समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. आरजी नौटियाल, मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र कुमार गंगावार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी पंत, डॉ. दीपक गर्ब्याल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. प्रीति पंत के अलावा प्रबन्धन समिति के सदस्य किशन गुरुरानी, विद्या बिष्ट, रमा जोशी, सुनील जोशी आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/