अल्मोड़ा पालिका चुनाव : निर्दलीय शोभा जोशी ने किया कई मोहल्लों में प्रचार

कई मोहल्लों में जाकर किया प्रचार अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद चुनावों मे अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शोभा जोशी का चुनाव प्रचार जारी…

कई मोहल्लों में जाकर किया प्रचार

shobha joshi 1 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद चुनावों मे अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शोभा जोशी का चुनाव प्रचार जारी है। गुरूवार को श्रीमती जोशी ने अपने समर्थकों के साथ दुगालखोला, जाखनदेवी आदि इलाकों में संपर्क कर वोट मांगे। श्रीमती जोशी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि जनता ने उन्हे पालिकाध्यक्ष चुना तो वह अल्मोड़ा के विकास के लिये कोई कोर कसर बांकी नही रखेगी।

श्रीमती जोशी ने कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व0 विजय जोशी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये वह चुनाव लड़ रही है।अपने पूर्व के कार्यकाल की उपलब्धिया गिनाते हुए उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल में अल्मोड़ा के शांपिग कॉम्पलैक्स कम टैक्सी स्टैंड का अधूरा काम पूरा कराया गया और आज अल्मोड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में इस टैक्सी स्टैंड की बड़ी भूमिका है। साथ ही इससे पालिका को अच्छी खासी नियमित आय भी हो रही है। उनके साथ प्रचार में प्रकाश रावत, साक्षी मझेड़ा, बिंदु भंडारी, एडवोकेट चंद्र प्रताप, नगमा, नसरीन हुसैन, जगदीश पाण्डे,दीपक पाण्डे, सपना रजवार, शांति मेहता, पूनम आर्य, अरमान, महेश पाण्डे, मंजू बिष्ट, मुन्नी दुर्गापाल, पूजा आर्या, अनीता जोशी, फरहा, नगमा, चम्पा जोशी आदि मौजूद रहे।