आकर्षण का केंद्र बन रहा लाफ़िंग योगा (laughing yoga), एक अच्छी पहल

नैनीताल। तनाव भरी ज़िन्दगी से लोगों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से नैनीताल में योगाचार्य ललित बॉबी बिष्ट के निर्देशन में लाफ़िंग योगा (laughing…

laughing yoga

नैनीताल। तनाव भरी ज़िन्दगी से लोगों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से नैनीताल में योगाचार्य ललित बॉबी बिष्ट के निर्देशन में लाफ़िंग योगा (laughing yoga) सत्र का आयोजन किया जा रहा है। ललित बॉबी बिष्ट बताते हैं कि हमें स्वस्थ रखने के साथ तनाव कम करने में लाफ़िंग योगा बहुत सहयोगी है।

kumaun University Nainital की परीक्षाओं हेतु 10 फरवरी तक ऐसे करें आनलाईन आवेदन

कार्यक्रम के आयोजक फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता मो. ख़ुर्शीद हुसैन का कहना है कि धीरे – धीरे लोगों तक लाफ़िंग योगा (laughing yoga) कार्यक्रम की जानकारी पहुंच रही है। बताया कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह काफ़ी अधिक लोग हंसने आये हैं, कुछ देर मोबाइल से दूर रहना और एक – दूसरे से मिलना, जी भरके हँसना लाफ़िंग योगा कार्यक्रम का उद्देश्य है

कार्यक्रम के सह- आयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, एचएस राणा (बाबा ), पवन कुमार, रोहित वर्मा, प्रमोद प्रसाद व अनमोल नेगी का कहना है कि लाफ़िंग योगा (laughing yoga) कार्यक्रम स्थानीय लोगों के साथ – साथ पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बनता जा रहा है जो हमारे लिये हर्ष का विषय है

Uttarakhand corona— सोमवार को उत्तराखंड में आए कोरोना के 51 संक्रमित, 4 की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw