द्यांगड़ गांव में मारा गया गुलदार

बागेश्वर के द्यांगड़ गांव में मारा गया गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस बागेश्वर सहयोगी। बागेश्वर में आदमखोर गुलदार को मार गिराया गया है।…

बागेश्वर के द्यांगड़ गांव में मारा गया गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

बागेश्वर सहयोगी।
बागेश्वर में आदमखोर गुलदार को मार गिराया गया है। अल्मोड़े से आये शिकारी जॉय ने अपनी टीम के साथ घटना को ध्यानगड़ गॉव में अंजाम दिया। गुलदार के मारे जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। शिकारी जॉय अब तक 32 आदमखोर गुलदार का शिकार कर चुके हैं। आपको बता दें कि जिले में इन दिनों आदमखोर गुलदार पांच बच्चों को निवाला बना चुका है जबकि एक किशोर की गुलदार से बचने के दौरान मौत हो गयी थी। कल गुलदार का पोस्टमार्टम किया जायेगा। लोगों पर लगातार हमलावर हो रहे गुलदार के मारे जाने की खबर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है|