उत्तराखण्ड सब एरिया के कमांडिंग मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर (Major General Rajendra Singh Thakur) कल होंगे सेवानिवृत्त

मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर

Major General Rajendra Singh Thakur

लखनऊ- 30 जनवरी 2021- उत्तराखण्ड सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर (Major General Rajendra Singh Thakur) कल यानि 31 जनवरी को सेवानिवृत होगें।

बीजेपी जिलाध्यक्ष की उम्मीद— केन्द्रीय बजट (kendriya budget) आत्म निर्भर भारत बनाने की ओर होगा अग्रसर

सेना कार्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर (Major General Rajendra Singh Thakur) मध्य प्रदेश राज्य के दमोह जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आर्मी ऐयर डिफेंस में जून 1983 में कमीशन प्राप्त किया था।

Gic hawalbag में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला से स्नातक उपाधि प्राप्त जनरल अधिकारी ने उच्च रक्षा प्रबंधन कोर्स तथा नई दिल्ली के राष्ट्रीय रक्षा कालेज से भी कोर्स किया है।

मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने उत्तराखण्ड सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग का पद संभालने समय राज्य में कोविड महामारी के दौरान भी सेना को किसी भी प्रकार की सैन्य गतिविधियों के लिये तैयार रखा। उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तराखण्ड राज्य में भूतपूर्व सैनिकों एवं राज्य शासन से अच्छे सम्बन्ध बनाए रखे।

ल्मोड़ा (Almora) में प्राधिकरण को लेकर गरमाई राजनीति, बीजेपी (bjp) ने कहा- डीडीए स्थगित होने से विपक्ष हुआ मुद्दाविहीन

मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर (Major General Rajendra Singh Thakur) सैन्य द्वारा लिखी गई वार्तालाप ’’भारत में 1857 विद्रोह पर विश्व की प्रतिक्रिया’’ काफी सराही गई तथा नई दिल्ली स्थित ’सेंटर फार लैंड वारफेयर स्टडीज’ की मासिक पत्रिका में दिसम्बर 2020 में इसका प्रकाशन हुआ।

ताजा अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw