बायोगैस संयत्र (Bio-gas system) निर्माण पर दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित

हल्द्वानी। पार्टनर्स इन पासपैरिटी संस्था (पी.एन.पी) द्वारा बायोगैस संयत्र (Bio-gas system) निर्माण पर मिस्त्रियों के लिए दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।…

Bio-gas system

हल्द्वानी। पार्टनर्स इन पासपैरिटी संस्था (पी.एन.पी) द्वारा बायोगैस संयत्र (Bio-gas system) निर्माण पर मिस्त्रियों के लिए दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हल्द्वानी के निजी होटल ग्रांड इम्पोरियो में किया गया जिसमें जिला नैनीताल और उधम सिह नगर के लगभग 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

दरमाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket competition) शुुरु, धनखल ने जीता उद्घाटन मैच

प्रशिक्षण में बायोगैस (Bio-gas system) के निर्माण में आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा बायोगैस का निर्माण कैसे किया जाता है इस पर प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि सभी को प्रयास करना चाहिए कि प्रकृति स्वच्छ रहें और पैड़ पौधो को नष्ट होने से बचाया जा सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।

/उपनल (UPNL) में उपलब्ध ताजा नौकरियां ऐसे देखें

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी एल. डी. शर्मा, अपर अभियन्ता एस. आर. गौतम, के.वी आई सी के हरीश चन्द्र, धीरेन्द्र तिवारी ,खुर्रम परवेज, नवीन सुयाल आदि लोग उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

अल्मोड़ा- पीसीसी सदस्य (PCC member) भूपेन्द्र भोज गुड्डू ने दिया पद से इस्तीफा