इंटर कॉलेज सोली में हुआ विधायक जीना का स्वागत

विद्यालय में तीन कंप्यूटर व स्कैनर देने की घोषणा सल्ट सहयोगी:- क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने क्षेत्र भ्रमण किया इस दौरान राईका सोली में…

विद्यालय में तीन कंप्यूटर व स्कैनर देने की घोषणा

IMG 20181114 WA0022

सल्ट सहयोगी:- क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने क्षेत्र भ्रमण किया इस दौरान राईका सोली में स्वागत समारोह कार्यक्रम में शिरकत की।
प्रधानाचार्य दीपक जोशी ने विधायक माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया। बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को देश का आने वाला भविष्य बताते हुए मन लगाकर अध्ययन करने को कहा| उन्होंने विद्यालय के लिए हमेशा सहयोग करने की बात कही और विधायक निधि से 3 कंप्यूटर और 1 प्रिंटर व सोली ग्राम में संपर्क मार्ग के लिए 1लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि महेश्वर मेहरा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मुकेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष नंदन सिंह रावत, महामंत्री विक्रम बिष्ट, भगवत बोरा, शिवम् नैलवाल, गोविंद जीना, विनोद ध्यानी व गोविंद भंडारी चंदन मनराल, भवान सिंह, भूपाल सिंह, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।