पालिका अध्यक्ष बने तो जिला विकास प्राधिकरण के मानकों में बदलाव करेंगे त्रिलोचन जोशी,घोषणा पत्र में किया वादा

जनता के सामने जारी किया 22 सूत्रीय घोषणा पत्र अल्मोड़ा:- नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोचन जोशी ने अपना घोषणा पत्र…

जनता के सामने जारी किया 22 सूत्रीय घोषणा पत्र

अल्मोड़ा:- नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोचन जोशी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है| घोणणा पत्र में जनता से 22 वादे किए गए हैं|जिसमें पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जिला विकास प्राधिकरण के मानकों में बदलाव करने, परिसीमन के बाद पालिका में शामिल क्षेत्रों में आधुनिक नगरीय सेवाएं देने, जल निकासी की समस्या का समाधान करने, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों के लिए आधुनिक पार्क बनाने का वादा किया है|
——
यह रहे त्रिलोचन जोशी के 22 वादे

1- पालिका प्रशासन जवाबदेह हो ।पारदर्शी विकास कार्य हों और नगर की जनता से सीधा
जनता संवाद हो ।
2- नगर पालिका की प्राथमिकता में जनहित के कार्य हों, जैसे सफाई व्यवस्था,रात्रि पथ प्रकाश व्यवस्था, सुव्यवस्थित मार्ग आदि ।

3-नगर के वार्डों में जन समस्याओं के निवारण हेतु प्रत्येक माह की बातों में जन सुनवाई शिविर का आयोजन ।

4-प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था एवं घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने हेतु एक कार्य योजना बनाकर पालिका गठन के तीन माह
अंदर प्रभावित ढंग से संचालित करना ।
5- नगर क्षेत्र के पेयजल समस्या, विद्युत समस्या एवं सड़कों में डामरीकरण एवं निर्माण के लिए जन प्रतिनिधियों के सुझाव
कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन, नगर पालिका जल संस्थान विद्युत विभाग लोक निर्माण विभाग के मध्य सामंजस्य बैठाकर समावेश
विकास की पहल करना ।

6- नगर क्षेत्र के अंदर आवारा गाय सांड, पशुओं- बैल एवं कुत्तों से जनित समस्या के निदान हेतु कार्यवाही करना ।

7- नगर में बढ़ते बंदरों से जनित समस्या का स्थायी समाधान हेतु बंदरों को पकड़वाने की नीति कार्यान्वयन एवं बंदर बाड़ा
का प्रभावी बनवाकर समस्या का निदान करना ।
8-  नगर को एक पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने का प्रयास ।
9-  देश के अन्य नगरों की भांति कूड़ा निस्तारण योजना का कार्यान्वयन ट्रेचिंग-डंपिंग ग्राउण्ड बनाने का कार्य।
10-  वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक गृह और बच्चों के लिए पाक की व्यवस्था।
11- नगरपालिका के अन्तर्गत कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सी सी.टी.वी कैमरे लगा कर जनता को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने के उपाय ।
12- वर्षों से अल्मोड़ा नगर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी उठा रहे पर्यावरण मित्रों के लिए देश के अन्य विकसित नगरों की तर्ज पर
सुविधाएं प्रदान करना एवं उनके जीर्ण-क्षीर्ण पुराने आवासों के पुन: निर्माण हेतु कार्य योजना बनाना।
13- नगर के व्यापारियों की नगर पालिका सम्बन्धित समस्याओं के समाधान एवं आदर्श बाजार व्यवस्था हेतु कार्य योजना।
14- नगर में आदर्श यातायात व्यवस्था एवं नगर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था हेतु कार्य।
15- पूर्व में स्थापित हरिप्रसाद टम्टा एवं त्रिलोकीनाथ धर्मशाला के पुनर्निर्माण ट्रक स्टैण्ड एवं टाउन हाल निर्माण कार्य को पूरा करवाना ।
16- व्यवस्थित पुरुष एवं महिला शौचालयों का सुविधाजनक स्थान पर पुन: निर्माण करवाना,नगर की अवशेष सीवर लाईन बिछाने  हेतु प्रभावी पहल करना ।
17-  नगर क्षेत्र में माल दुलान एवं निर्माण कार्यों में मजदूरी करने वालों को पालिका से लाइसेंस टोकन माध्यम से कार्य एवं श्रम विभाग के
साथ उचित सामंजस्य बैठाना|
18- घरेलू गैस वितरण प्रणाली में सम्बन्धित एजेन्सी से घर-घर गैस वितरण करने हेतु कार्य योजना बनवाने के प्रयास।
19- नये परिसीमन में शामिल क्षेत्रों के विकास हेतु सरकार से अलग से धन आवंटन करवाकर आधुनिक नगरीय सेवाएं देने का प्रयास करना।
20- नगर में बढ़ती जल निकासी समस्या का स्थायी समाधान करवाना ।
21- अल्मोड़ा नगर को एक हैरिटेज प्राचीन ऐतिहासिक नगर के रूप में विख्यात करने हेतु प्रयास करना मेरी प्राथमिकता में सम्मिलित है।
22- पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार जिला विकास प्राधिकरण के मानक बनवाना|