27 जनवरी को दो दिनी दौरे पर अल्मोड़ा आएंगे सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat), देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

CM Trivendra Rawat

CM Trivendra

CM Trivendra Rawat will come almora on a two-day tour on January 27, see minute to minute program

                                           
अल्मोड़ा, 25 जनवरी, 2021-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM Trivendra Rawat)27 जनवरी को अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं । वह दोदिन तक अल्मोड़ा में रहेंगे ।

दहशत— यहां जंगल में घास काट रही महिला को गुलदार (leopard) ने मार डाला

प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत(CM Trivendra Rawat) 27 जनवरी (बुधवार) को 12:20 बजे हैलीकाप्टर द्वारा चमोली से प्रस्थान कर 12:45 बजे हरड़ा हैलीपैड अल्मोड़ा पहुॅचेंगे।


12:50 बजे हरड़ा हैलीपैड से प्रस्थान कर 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल हरड़ा पहुॅचकर स्व0 सुरेन्द्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

सरकारी नौकरी Government job notification हेतु यहां करें एप्लाई

2:00 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 2:10 बजे हरड़ा हैलीपैड से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे । 2:30 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचकर 2:40 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। 2:40 से 03:15 बजे तक आरक्षित रहेगा।


  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री CM Trivendra Rawat 27 जनवरी को 03:30 बजे से 04:15 तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 04:15 से 04:30 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे।


4:30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर हिमालयन बंग्लो निकट होली एन्जिल पब्लिक स्कूल के निकट प्राचीन वास्तुशिल्प पर निर्मित होम-स्टे का निरीक्षण करेंगे। 5:20 बजे वहाॅ से प्रस्थान कर 05:40 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे।

Uttarakhand- सीएम ने 17 अधिकारियों को किया उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित


  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 28 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे पारंपरिक ऐपण कला से जुड़ी प्रदेश की बेटियो से संवाद करेंगे। 9:35 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9:45 बजे विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान पहॅुचकर 09:45 से 11:00 बजे तक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 11:00 बजे विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से प्रस्थान कर 11:10 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

12:45 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 12:55 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचकर 1:00 बजे आर्मी हैलीपैड अल्मोड़ा से चौखुटिया हवाई पटटी का हवाई सर्वेक्षण करते हुए श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

फोटो खींचने के बहाने अफसर से लूट, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने परखी CM Trivendra Rawat के कार्यक्रम स्थल की तैयांरिया

27 जनवरी को मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा जिला दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित किया।
रवि रौतेला ने कहा के आगामी 27 जनवरी को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता में उत्साह का माहौल है अल्मोड़ा जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री कई नई सौगात अल्मोड़ा जिले को देंगे ऐसी उम्मीद हर कार्यकर्ता को है ।


उन्होंने कहा कि उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत सहित अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चौहान,राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक महेश नेगी भी मौजूद रहेंगे

CM Trivendra Rawat


इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल,जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला मंत्री नरेंद्र आगरी, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साह,जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल बोहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

CM Trivendra Rawat

उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw