Pithoragarh- खस्सी कप पर मां हरनंदा इलेवन का कब्जा

पिथौरागढ़ सहयोगी, 25 जनवरी 2021 पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। अल्गड़ा स्थित इंद्रा स्टेडियम में बाराबीसी क्रिकेट प्रीमियर लीग के खस्सी कप का फाइनल मां हरनंदा इलेवन ने…

pithoragarh-khassi-cup-par-maa-harnanda-il

पिथौरागढ़ सहयोगी, 25 जनवरी 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। अल्गड़ा स्थित इंद्रा स्टेडियम में बाराबीसी क्रिकेट प्रीमियर लीग के खस्सी कप का फाइनल मां हरनंदा इलेवन ने जीत लिया। विजेता टीम को 10,500 की धनराशि और एक खस्सी से सम्मानित किया गया।

बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित


फाइनल मुकाबला मां हरनंदा इलेवन और भद्रिका के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भद्रिका ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मां हरनंदा इलेवन ने महज चार विकेट खोकर 16 ओवरों में ही जीत अपने नाम दर्ज कर ली।

Pithoragarh- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर किया एबीवीपी ने रक्तदान


जिसके बाद मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल ने विजेता टीम को खस्सी व 10,500 की धनराशि से पुरष्कृत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरीश कुमार, मनोज नगरकोटी, शंकर भट्ट, हरीश भट्ट, पंकज भट्ट, सूरज भट्ट, दीपक भट्ट, मुकेश भट्ट, विक्रम बिष्ट, नारायण दत्त, रमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/