बेतालघाट (betalghat) पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

education minister reached betalghat बेतालघाट। रविवार को बेतालघाट सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व पूर्व सांसद बलराज पासी…

betalghat

education minister reached betalghat

बेतालघाट। रविवार को बेतालघाट सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व पूर्व सांसद बलराज पासी बेतालघाट (betalghat) पहुंचे। महिलाओं द्वारा तिलक चंदन लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह के रूप में गौ माता की मूर्ति भेंट की।

इस उपलक्ष्य पर बेतालघाट (betalghat) ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों हेम चंद्र जोशी, हरीश चंद्र आर्य, महेंद्र सिंह भाकुनी, प्रकाश चंद्र पन्त, गीता धामी को शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षा मंत्री ने विकास खंड के 125 विद्यालयों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रेनर, स्प्रे पंप भी वितरित किया।

शिक्षा मंत्री द्वारा इस अवसर पर जीआईसी बेतालघाट हेतु एनसीसी विंग व जीजीआईसी बेतालघाट हेतु गणित विषय को जल्द ही मंजूरी दिलवाने का पूर्ण आश्वासन दिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ बेतालघाट द्वारा शिक्षा मंत्री को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन भी दिया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु उत्तराखंड सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करे जिससे सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

अल्मोड़ा-दुग्ध संघ (dugdh sangh) ने बताया आंचल जनता दूध को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्द्धक

कार्यक्रम में प्रताप बोहरा मण्डल अध्यक्ष भाजपा, दलीप बोहरा, तारा सिंह भण्डारी जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा, मनोज पडलिया मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, रमेश तिवारी, दीप रिखाडी, मोहित बिष्ट, जानकी लोहिया, मंजू पंत, सीमा तिवारी, राजू जैडा, प्रेम महाराज, दलीप नेगी, धीरज जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw