बग्वालीपोखर में बग्वाई मेले की धूम

मेले के दूसरे दिन आर्मी बैंड ने बांधा समां बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर में बग्वाली मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बग्वाई कौतिक के दूसरे…

IMG 20181110 WA0018

मेले के दूसरे दिन आर्मी बैंड ने बांधा समां

बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर में बग्वाली मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बग्वाई कौतिक के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों ने धूम मजा दी। जैज़ बैंड द मॉनिटर्स बॉयज कुमाऊँ और नागा रेजिमेंट रानीखेत ने मेले में चार चाँद लगा दिये।

हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा की टीम ने शानदार छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया। नव हिमालयन कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने झोड़ा, चाँचरी व छपेली नृत्यगीत प्रस्तुत किये।

संस्कार लोक कला समिति सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, दीक्षा माउंटेशरी स्कूल, एमडीपीटी पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी आदि विद्यालयों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मेले में सुप्रसिद्ध कुमाउनी कवि शंकर दत्त जोशी ने ‘आमक् बगस’, ‘पनुवां बता धे रे तिकणी पणण लिखण कब आल’, ‘हंस न पगली’, ‘मेरी आम जसी’ आदि कविताएं सुना कर दर्शकों का मन मोह लिया।श्री जोशी ने ‘पहाड़ में मोबाइल’, ‘लाख हरयाव लाख बग्वाव’, ‘पनुवा बता धे रे’ आदि कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

IMG 20181110 WA0018

मेले के दूसरे दिन विधायक करन मेहरा, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक पुष्पेष त्रिपाठी, रा, लैफ्टिनेंट कर्नल मोहन चंद्र भंडारी, रानीखेत, ललित मोहन पांडे, एसएसपी अशोक कुमार आदि लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेले में स्वास्थ्य टीम के सदस्य के रूप में डॉ. ललित पंत, गोविन्द सिंह मेहता, आशा मेहता, इन्द्रा गुणवंत आदि लोगों ने योगदान दिया। वही पुलिस प्रशासन भी चौबीसों घंटे मुस्तैद रहा। 

कार्यक्रम की व्यवस्था में शिव दत्त पाण्डे, हरीशरण शर्मा, कुंदन सिंह मेहता, मनोहर सिंह भंडारी, त्रिभुवन बिष्ट, डॉ. दीपक मेहता, जीवन अधिकारी, प्रमोद जोशी, हरी सिंह भंडारी, कुंदन सिंह भंडारी, विनोद अधिकारी, अर्जुन बिष्ट आदि लोग जुटे रहे।

संचालन डॉ. संतोष बिष्ट एवं रानी पाठक ने किया। ‌तीन दिवसीय इस मेले का रविवार 11 नवंबर को समापन होगा।  मेले में रात्रि के कार्यक्र्म जारी है। जिसमें देव भूमि माँ शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा एवं बीएन आर्या म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति होनी है।