राज्य के पहले ‘बाल मित्र थाना’ (bal mitra thana) का हुआ शुभारम्भ, यह है विशेषता

bal mitra thana inaugurated in dehradun देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने ‘बाल मित्र थाना’ (bal mitra thana) नाम का सराहनीय कदम उठाया है। राज्य की राजधानी…

balmitra thana

bal mitra thana inaugurated in dehradun

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने ‘बाल मित्र थाना’ (bal mitra thana) नाम का सराहनीय कदम उठाया है। राज्य की राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला में उत्तराखण्ड के प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

इस थाने का उद्देश्य अनजाने में अपनी दिशा से भटक गए बच्चों को थानों के माध्यम से सही दिशा देना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए 1 करोड़ के राहत कोष की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में बाल मित्र थाने के रूप में उत्तराखण्ड में एक नई शुरूआत की गई है। यह पुलिस का एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम होगा।

उत्तराखण्ड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि पुलिस के सहयोग से प्रदेश के सभी 13 जिलों में बाल मित्र (bal mitra thana) पुलिस थाने खोले जायेंगे। इन थानों में बच्चों के काउंसलिग की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्हें कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग को 13 लाख रूपये दिये जायेंगे।

24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर थाने को महिला एवं चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाय। इससे थाने के नाम से बच्चों (bal mitra thana) के मन में जो भय रहता है, वह दूर होगा।

DGP Ashok Kumar 8 फरवरी को आएंगे अल्मोड़ा, 6 फरवरी से करेंगे कुंमाऊ दौरा

उन्होंने कहा कि राज्य में ऑपरेशन ‘मुक्ति’ के तहत लगभग 2200 बच्चे चिन्हित किये गये जिन्हें सड़को से भीख मांगने के प्रचलन से बाहर निकाला गया। इस अभियान के तहत ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ की मुहिम चलाई गई आज इनमें से अधिकांश बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल, सचिव विनोद रतूड़ी, एच.सी सेमवाल, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी देहरादून डॉ. वाई.एस. रावत आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw