Almora- सीएम रावत के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

अल्मोड़ा (Almora)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के 27 जनवरी को प्रस्तातिव सल्ट दौरे को लेकर तैयारिया जोरो पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दौरे के…

Cm tsr in almora visit

अल्मोड़ा (Almora)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के 27 जनवरी को प्रस्तातिव सल्ट दौरे को लेकर तैयारिया जोरो पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सल्ट के तल्ला सल्ट के मछोड में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि

बैठक में प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला भी मौजूद रहे ने की बैठक में बताया कि आगामी 27 जनवरी को सीएम सल्ट (Almora) पहुचेंगे। वहां सल्ट के दिवंगत विधायक स्व. जीना की शोक सभा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सल्ट से अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।


बैठक में जिला मंत्री महेश नयाल, महेश जीना, दिनेश मेहरा, डाः यशपाल रावत, महेश्वर मेहरा, सदस्य जिला पंचायत मंजू रावत, मोहित नेगी, पिंकी करगेती, जिला उपाध्यक्ष गिरीश सत्यवली, सदस्य प्रदेश कार्यकारणी नरेन्द्र भण्डारी, सल्ट मण्डल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, मण्डल अघ्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार, मण्डल अघ्यक्ष मानिला देवी दत्त शर्मा, मण्डल अघ्यक्ष मछोड हरीश कोटिया, सदस्य क्षेत्र पंचायत हंसा नेगी, रोहित मेहरा, नवीन भंडारी, किशोर सैनी, प्रकाश रावत, सरिता आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Syalde News- दरवाजे पर मिला जला हुआ टार्च, किवाड़ खुले और घर में रहने वाली महिला गायब

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/