बागेश्वर के द्यांगण में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार के खिलाफ जारी हुआ वारंट, पकड़े नही जाने की स्थिति में मारने के आदेश जारी

वन विभाग द्वारा डीएम चमोली को लिखा गया पत्र अल्मोड़ा-: बीते 6 नवंबर को बागेश्वर के द्यागण गांव में 5 वर्षीय बालक को गुलदार द्वारा…

IMG 20181109 215054

IMG 20181109 215054

वन विभाग द्वारा डीएम चमोली को लिखा गया पत्र

अल्मोड़ा-: बीते 6 नवंबर को बागेश्वर के द्यागण गांव में 5 वर्षीय बालक को गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने की घटना के बीद पैदा हो रहे जनआक्रोश को देखते हुए वन विभाग के उच्च स्तर से गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने और एेसा संभव नहीं होने पर नष्ट करने (मारने) के आदेश जारी कर दिए हैं| इसके लिए ख्याति प्राप्त शिकारी लखपत सिंह को बागेश्वर भेजने को कहा गया है| लखपत सिंह वर्तमान में शिक्षाविभाग चमोली में कार्यरत हैं वन विभाग ने चमोली के डीएम को पत्र भेजा है|