खूब रही दिवाली की धूम अब अगले दो दिन आराम करेंगे व्यवसाई, बाजार रहेगी बंद

अल्मोड़ा में व्यापार मंडल की निर्णय अल्मोड़ा:- बाजार में दिवाली की तैयारियों को लेकर एक हफ्ते से पूरी तरह जुटे व़्यापारी दीवाली के बाद अगले…

IMG 20181104 WA0012 e1541483721998

अल्मोड़ा में व्यापार मंडल की निर्णय

अल्मोड़ा:- बाजार में दिवाली की तैयारियों को लेकर एक हफ्ते से पूरी तरह जुटे व़्यापारी दीवाली के बाद अगले दो दिन ईराम करेगे| जिसके चलते गुरुवार व शुक्रवार को अल्मोड़ा की बाजार बंद रहेगी| व्यापारियों के इस निर्णय के बाद अब शनिवार को ही बाजार खुलेगी| मालूम हो कि दीवाली की तैयारियों में जुटे व्यापारियों ने 4 नवंबर को साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बाजार खुली रखी थी| दीवाली का काम पूरा कर अब अगले दो दिन व्यापारी पूरी तरह आराम करेंगे| व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि बाजार गुरुवार व शुक्रवार को बंद रहेगी|

IMG 20181104 WA0012