Nainital महिला समूहों की नगर पालिका में हुई बैठक

meeting of dindayal antyoday yojana nainital नैनीताल। मंगलवार को नगर पालिका nainital सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सीओ चंदन…

nainital

meeting of dindayal antyoday yojana nainital

नैनीताल। मंगलवार को नगर पालिका nainital सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सीओ चंदन भंडारी के नेतृत्व में महिला समूहों की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में बताया गया कि समूहों हेतु सरकार की ओर से 50 हजार रिवाल्विंग फंड दिया जाता है। इस बैठक में महिलाओं द्वारा बनाए गए टोपे, बैक बाबा सूट सहित अन्य चीजों को भी दिखाया गया जिनके आधार पर सरकार की तरफ से रिवाल्विंग फंड समूहों को दिया जाता है।

Syalde News- दरवाजे पर मिला जला हुआ टार्च, किवाड़ खुले और घर में रहने वाली महिला गायब

इस दौरान सीओ सोनू तिवारी सीएमएम जितेंद्र राणा सीडीईओ सीमा कुंवर निबंध कार्यालय कमला मासीवाल के अलावा महिला समूह से सरिता आर्या परवीन जहां, रजिया, ललिता जोशी, मंटू पांडे, सरस्वती देवी ,अनिता, किरन आर्य, आरती, पूजा आर्य, सोनी प्रसाद, ममता, कमला फर्त्याल, रेनू कांडपाल, रेनू आर्य सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/