Almora Breaking- राजेश कुमार बने रानीखेत के नए कोतवाल, बृजवाल को एसओजी की जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर

Almora- Rajesh Kumar becomes new Kotwal of Ranikhet अल्मो़ड़ा, 19 जनवरी 2021नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने पदभार ग्रहण करते ही 3 निरीक्षकों व एक उप…

रामनगर

Almora- Rajesh Kumar becomes new Kotwal of Ranikhet

अल्मो़ड़ा, 19 जनवरी 2021
नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने पदभार ग्रहण करते ही 3 निरीक्षकों व एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। राजेश कुमार यादव को रानीखेत कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

राजेश कुमार यादव हाल ही में उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा (Almora) आए थे। वह फिलहाल पुलिस लाईन थे। अब उन्हें रानीखेत कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Someshwar- यहां खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह बृजवाल को प्रभारी एसओजी, मीडिया सेल, साईबर सेल, एडीटीएफ बनाया गया है। उनकी जगह निरीक्षक नासिर हुसैन को प्रभारी डीसीआरबी, सम्मन सेल, सीसीटीएनएस, सूचना सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वही, एसआई नीरज भाकुनी से प्रभारी एसओजी का पदभार हटा दिया गया है लेकिन वह एसओजी टीम में ही रहेंगे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

शिक्षा विभाग (Education Department) से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!