Almora Breaking— जागेश्वर मंदिर दर्शन को आये श्रद्वालुओं की कार पलटी

जागेश्वर/अल्मोड़ा (Almora) यहां जागेश्वर मंदिर के लिये आये श्रद्वालुओं की कार पलटने की सूचना है। श्रद्वालु यूपी के बरेली के रहने वाले है। हादसे के…

Almora breaking - jageshwar ja rahi car palti

जागेश्वर/अल्मोड़ा (Almora) यहां जागेश्वर मंदिर के लिये आये श्रद्वालुओं की कार पलटने की सूचना है। श्रद्वालु यूपी के बरेली के रहने वाले है। हादसे के कारण कार नदी में गिर गई वही राहत की बात यह रही कि जान का नुकसान नही हुआ।

Almora Breaking — कोसी नदी में मिला अज्ञात का शव, सनसनी


हादसा सुबह 9:30 बजे के आसपास हुआ। जानकारी के मुताबिक कार संख्या यूपी 25 सीआर 4603 भवाली से जागेश्वर की ओर आ रही थी कि अचानक आरतोला में कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग के पास कार पाले में रपट गई चालक ने कार को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन कार दाई तरफ लगभग 20 फिट नीचे जाकर नदी में जा गिरी।

पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि कार में बैठे लोग बरेली निवासी बताये जा रहे है और वह जागेश्वर मंदिर दर्शन के लिये जा रहे थे। कार को वाहन स्वामी रमेश चंद्र पुत्र नन्हे लाल निवासी नबाबगंज बरेली चला रहे थे उनके साथ उनके दोस्त दया प्रसाद पुत्र बलराम निवासी बरेली, सोनू पुत्र शेरालाल निवासी बरेली और सोनू निवासी बरेली कार में बैठे हुए थे।

अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली

हादसे में किसी को चोट की सूचना नही है हादसे के बाद कार में बैठे अन्य लोग किसी अन्य वाहन से बरेली को रवाना हो गये जबकि वाहन स्वामी अभी घटनास्थल पर ही है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Almora Breaking- छत से गिरा युवक, हालत गंभीर