पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में कोरोना का टीकाकरण शुरू, सीएमओ को लगा पहला टीका

पिथौरागढ़ सहयोगी, 16 जनवरी 2021कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम शनिवार को पूरे देश के साथ जनपद में भी शुरू हुआ।…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 16 जनवरी 2021
कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम शनिवार को पूरे देश के साथ जनपद में भी शुरू हुआ। कोरोना महामाारी से बचाव के लिए पिथौरागढ़ (Pithoragarh)
में टीकाकरण का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में हुआ।

Pithoragarh- मुआवजा नहीं मिला तो कोर्ट जाएंगे ग्रामीण

जिला मुख्यालय में दो स्थानों जिला तथा महिला चिकित्सालय में कोविड 19 वैक्सीनेशन किया गया। पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसी पंत को लगाया गया।


शनिवार पूर्वान्ह करीब 10 बजे से जिला चिकित्सालय में 85 तथा महिला चिकित्सालय में 93 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल 178 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया। प्रथम टीका सीएमओ डॉ. पंत को लगाने के बाद दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के निश्चेतक यानि एनस्थेसिस्ट डॉ हरिशंकर कौशिक को लगाया गया। इसके बाद​ निजी चिकित्सालय नारायण हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ. प्रीति बिष्ट का टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण केंद्र सरकार की ओर से निशुल्क किया जा रहा है।

Pithoragarh- पशुपालन बढ़ाने को विभागीय बजट बढ़ाया, लाभ लें पशुपालक : डीएम


कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुभारंभ के अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा प्रकाश पंत, डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, अध्यक्ष केएमवीएन केदार जोशी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत, अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विमल आचार्य, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. केसी भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी समेत तमाम चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व अन्य लोग मौजूद थे।

उत्तरायणी पर मां भगवती ने औषधि के रूप में भेजी वैक्सीन: महाराज

कोविड-19 टीकाकरण के शुभारंभ पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विजय का चिन्ह बनाते हुए हमने वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया है।

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

उत्तरायणी के मौके पर यह वैक्सीन मां भगवती ने हमें औषधि और निदान के रूप में भेजी है। जो पहले फ्रंट लाइन वारियर्स को लगाई जा रही है। उन्होंने फ्रंट लाइन वारियर्स के लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि वह अब पूरे देश की रक्षा करेंगे।

Pithoragarh में बाक्सर धर्मचंद की स्मृति में बाक्सिंग रिंग का शिलान्यास

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/