शोभा यात्रा के साथ की गई गणेश व कालिका माता की मू्र्ति स्थापना(statue set up )

statue set up

IMG 20210116 WA0101

Ganesh and Kalika Mata’s statue set up with Shobha Yatra

statue set up

अल्मोड़ा, 16 जनवरी 2020- हवालबाग के इटौला में ग्राम वासियों द्वारा गणेश व कालिका माता की मूर्ति स्थापना (statue set up)की गई।
मूर्ति स्थापना से पूर्व भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई।

Almora Breaking- छत से गिरा युवक, हालत गंभीर


सामाजिक कार्यकर्ता रोहित भोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया।


इस दौरान ग्रामवासीयों द्वारा गणेश जी और माँ कलिका माता की मूर्ति स्थापित की गई । मूर्ति स्थापना से पूर्व समस्त ग्रामवासियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली।


इस मौके पर पप्पू भोजक, सोनू बिष्ट , वीरेंद्र बिष्ट , रोहित भोजक, ललित भोजक, नीरज भोजक , रोहन भोजक, सुनील बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचारों के लिए हमारे यूच्यूब चैनल के इस लिंक को क्लिक कर सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw