फिर लोहाघाट में जाम से हलकान रहे लोग,राहगीर परेशान

ललित मोहन गहतोड़ी धनतेरस के दिन एक बार फिर लोहाघाट नगर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। इस दौरान एन एच में लगभग आधे घंटे के…

IMG 20181105 WA0026 1024x768

ललित मोहन गहतोड़ी

धनतेरस के दिन एक बार फिर लोहाघाट नगर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। इस दौरान एन एच में लगभग आधे घंटे के लिए दोपहिया और चौपहिया वाहनों के चक्के जाम हो गए।
सोमवार को दोपहर साढ़े 11 के बाद एक घंटे तक लोहाघाट में जाम लग गया था। इस दौरान बाजार में भीड़ होने के चलते एक तरफ से वाहनों की कतार लग गई।दीपावली पर्व मनाने दूर शहरों से घर लौट रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर दराज सीमांत क्षेत्रों से आये हुवे ग्रामीणों को धनतेरस की खरीददारी आदि करने तथा सामान आदि ले जाने में परेशान रहना पड़ा। ट्रैफिक में जुटे जवानों को व्यवस्था सुचारू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।