सैनिक उत्थान संगठन (sainik utthaan sanghatan) की बैठक आयोजित

sainik utthaan sanghatan meeting कालाढूंगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आर एस धपोला की उपस्थिति में पूर्व सैनिक उत्थान संगठन कालाढूंगी (sainik utthaan…

sainik utthaan sanghatan

sainik utthaan sanghatan meeting

कालाढूंगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आर एस धपोला की उपस्थिति में पूर्व सैनिक उत्थान संगठन कालाढूंगी (sainik utthaan sanghatan) विकासखंड कोटाबाग के तत्वाधान में नंदा मार्बल के प्रांगण में एक पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों की बैठक हुई जिसमें पेंशन संबंधी समस्याओं का निदान किया गया तथा सैनिक मिलन केंद्र के निर्माण एवं हाउस टैक्स के बारे में चर्चा की गई।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

बैठक में कैप्टन लक्ष्मण सिंह देवता, अध्यक्ष पूर्व सैनिक उत्थान संगठन कालाढूंगी कोटाबाग ब्लॉक चंद्रशेखर कांडपाल, कैप्टन तारा चंद जोशी, कैप्टन हयात सिंह बिष्ट, सूबेदार मोहन सिंह खोलिया, सूबेदार बलवंत सिंह मेहरा, नायब सूबेदार नंदन सिंह, ब्लाक प्रतिनिधि नायब सूबेदार ललित कांडपाल, नायक गोधन सिंह सैनी, हवलदार लक्ष्मण सिंह, हवलदार रवि दीगारी, सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह रावत, हवलदार फिल्म सिंह दसोनी, नायक अजय मेहता, नायक दीवान सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद