अल्मोड़ा पालिका चुनाव : आशीष जोशी ने किया जनसंपर्क

  अल्मोड़ा। पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी आशीष जोशी ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर जनसंपर्क किया। रविवार के दिन आशीष जोशी ने अपने…

IMG 20181104 WA0003

 

अल्मोड़ा। पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी आशीष जोशी ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर जनसंपर्क किया। रविवार के दिन आशीष जोशी ने अपने समर्थकों के साथ ऑफिसर्स कॉलोनी, बाड़ी बगीचा , राजपुरा, नियाज़गंज ,सब्जी मंडी, बंसल गली, तिलकपुर, चंपानौला, खोल्टा आदि मोहल्लों में लोगों से शहर की समस्याओं और समाधान की चर्चा की । आशीष जोशी ने लोगों के साथ चर्चा में कहा कि यदि उन्हें लोगो का सहयोग मिला तो वह कुछ ही महीनों में इन समस्यायो का समाधान करके दिखाएंगे।जनसंपर्क में उनके साथ भुवन जोशी ,मुकेश जोशी, मनोज गुप्ता, परमजीत सिंह , नलिन लोहनी, मधुर, हर्षित, मनोज कुमार, देव सिंह टंगड़िया, वैभव जोशी आदि लोग मौजूद रहे।