बदहाल सड़क(Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

Damaged road

IMG 20210111 WA0129












Damaged road – Patience of villagers broken, demonstrated

दन्या/ अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2020-
दन्या आरासल्पड मोटर मार्ग की बदहाली(Damaged road) को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने भनोली तहसील में धरना दिया।

Damaged road

धरना प्रदर्शन में वाहन स्वामियों ने भी शिरकत की । धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि 32 किमी मोटर मार्ग जिसमें दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणो का एकमात्र सड़क साधन है जिसमें गाड़ियों का चलना तो दूर पैदल यात्रियों को भी धूल खानी पड़ रही है (Damaged road)।

road accident— अल्मोड़ा में खाई में गिरी कार, 3 महिलाएं घायल

Damaged road

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क की बदहाली(Damaged road) को लेकर शाशन प्रशसान के खिलाफ नारेबाजी कर तुरंत डामरीकरण करने की मांग की और यह मांग पूरी नही होने पर आंदोलन एवं आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी।

धरने में सरयू घाटी जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीश जोशी, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह , महासचिव मोहन पाण्डेय, मीडिया प्रभारी दिनेश जोशी, व्यस्थापक माधवानंद जोशी ,कोषाध्य्क्ष गजाधर जोशी , सोशल मीडिया प्रभारी रमेश जोशी ,सह व्यस्थापक लक्ष्मीदत्त जोशी, हरीश पाण्डेय , क्षेत्र के ग्राम प्रधान बसंत जोशी, भावना जोशी, गोधन राम , रमेश जोशी दयाकिशन पाण्डेय, गोकुल भट्ट समेत जिला पंचयात सदस्य प्रतिनिधि हरीश राम , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश पाण्डेय ,अनि राम गोविन्द जोशी, हरीश जोशी ,हरीश पाण्डेय खष्टि नाथ , चंद्र बल्लभ जोशी सहित दर्जनों लोगो ने सभा को सम्बोधित किया ।


ग्रामीणो के धरने प्रदर्शन को देखकर संबंधित विभाग पीएमजीएसवाई के कनिष्ठ अभियंता पहुँचे जिनके द्वारा 25 जनवरी से डेंजर जॉन को तुरंत ठीक करने का आश्वाशन दिया एवं डामरीकरण हेतु शासन में स्टीमेट भेजे जाने की बात कही। लोगों ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम को भी ज्ञापन दिया।

उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचारों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को क्लिक कर सब्सक्राइब

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw