अल्मोड़ा में पार्टी से बगावत करने व बागियों का समर्थन करने वालों को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

कांग्रेस सह प्रभारी राजेश धर्माणी व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने किया निष्काशन का एलान   अल्मोड़ा-: कांग्रेस से बगावत कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ…

कांग्रेस सह प्रभारी राजेश धर्माणी व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने किया निष्काशन का एलान

 

अल्मोड़ा-: कांग्रेस से बगावत कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे या बागियों का समर्थन करने वाले कांग्रेसियों को कांग्रेस सह प्रभारी राजेश धर्माणी व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश चन्द्र जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है| अल्मोड़ा पहुंचे दोनों पदाधिकारियों ने यह घोषणा की|
इसमें कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे त्रिलोचन जोशी व अख्तर हुसैन को पार्टी से निष्काशित करने के साथ ही बागियों का समर्थन कर रहे केवल सती, मनोज सनवाल, पंकज वर्मा, सुनील कर्नाटक, अमरनाथ रावत, घनानंद जोशी, जीवननाथ वर्मा, दानिश खान, कंल पंत, सूरद वाणी, फईम खान को पार्टी से निष्काशित करने की घोषणा की| उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी| उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने को कहा|
मालूम हो कि अल्मोड़ा में कांंग्रेस से बगावत करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोचन जोशी, पीसीसी प्रवक्ता केवल सती व जिला उपाध्यक्ष पूर्व में अपने पदों से इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं|