एक-एक कर मारे गए रावण के सारे योद्धा, कुंभकर्ण व इन्द्रजीत भी पहुंचे सुरधाम

अल्मोड़ा-दन्या क्षेत्र के मेलगांव में रामलीला के नौंवे दिन लक्ष्मण ने इंद्रजीत को परलोक भेज दिया| भगवान श्रीराम की सेना और रावण सेना के बीच…

IMG 20181104 WA0115

IMG 20181104 WA0115

अल्मोड़ा-दन्या क्षेत्र के मेलगांव में रामलीला के नौंवे दिन लक्ष्मण ने इंद्रजीत को परलोक भेज दिया|
भगवान श्रीराम की सेना और रावण सेना के बीच युद्ध प्रारम्भ हो गया, कुम्भकर्ण को अधूरी नींद से उठाकर युद्द के लिए भेज, जहाँ श्रीराम ने कुम्भकर्ण को मार दिया, फिर रावण ने इंद्रजीत को युद्ध मे भेजा, मेघनाद ने यज्ञ किया फिर लक्ष्मण ने उन्हें भी परलोक भेज दिया|

IMG 20181104 WA0112

इस मौके पर दन्या रामलीला के अध्यक्ष डीके जोशी, संजू जोशी, ज्ञानेश पंत, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जोशी, बसन्त पांडेय, नन्दा बल्लभ, हरीश जोशी, किशन जोशी, त्रिलोक राम, गोधन राम, एलडी जोशी, गणेश पांडेय, गणेश पांडेय सहित भारी संख्या में दशक मौजूद रहे|

IMG 20181104 WA0112 1