उपपा का बयान- देश के माननीय मंत्रीगणों – जनप्रतिनिधियों से शुरू हो कोरोना का वैक्सीनेशन(Corona vaccination )

Corona vaccination

corona vaccine

Uppa’s statement – The Corona vaccination should start with the honorable ministers of the country – the people’s representatives

हल्द्वानी 11 जनवरी 2021 – उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स में शामिल देश के माननीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों से कोरोना वैक्सीन(Corona vaccination) का ट्रायल स्वयं से शुरू कर देश के सामने उदाहरण पेश करने की अपील की है ।

BJP MLA Case — डीएन टेस्ट के लिए कोर्ट पेशी के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे​ विधायक महेश नेगी

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने एक बयान ज़ारी कर कहा कि ‘महामारियों से बचने में सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था पर पक्के जन विश्वास से ही विजय पाई जा सकती है।”

Corona vaccination

” इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों, मंत्रीगणों, विधायकों, सांसदों व इस श्रेणी में आने वाले महानुभाव यदि इसकी अगुवाई करेंगे तो उसके नतीजे शानदार रहेंगे।”


उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री की अपील पर लॉकडाउन से लेकर ताली – थाली बजाने के अभियान को सफल बनाते हुए इस महामारी का अब तक मुकाबला किया है किन्तु कतिपय मीडिया रिपोर्टों द्वारा Corona vaccination अभियान पर कुछ शंकाएं पैदा करने की जा रही हैं।

उनकी शंकाओं को भी निर्मूल साबित करने के लिए देश में 130 करोड़ लोगों को बागडोर संभालने वाले माननीयों का अग्रिम मोर्चे पर खड़े होना देश में महामारी के ख़िलाफ़ जन विश्वास पैदा करेगा ।

उत्तरान्यूज के वीडियो समाचार के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw