अद्वैत आश्रम मायावती लोहाघाट में अनेकों रोगों के चिकित्सा शिविर का आयोजन

नकुल पंत ।लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज…

नकुल पंत

।लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा।
इस चिकित्सा शिविर में 6 से 14 नवंबर तक चर्म (त्वचा) रोग, 19 से 21 नवंबर तक स्त्री रोग, हड्डी, जोड़ों का दर्द ,छाती के रोग तथा 22 से 26 नवंबर तक शल्य चिकित्सा (सर्जरी) के रोगियों का परीक्षण, सलाह, दवाईयाँ तथा ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क किया जाएगा। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिदानंद ने क्षेत्रीय जनता से प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।