जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र बिष्ट ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket competition)का उद्घाटन

inaugurates cricket competition

IMG 20210107 WA0064

District Panchayat member Mahendra Bisht inaugurates cricket competition

अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2020- बल्टा में गुरुवार से क्रिकेट प्रतियोगिता(cricket competition) शुरु हुई|

cricket competition

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य बल्टा महेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया|

Almora Breaking- फांसी के फंदे में झूल कर महिला ने की आत्महत्या (suicide), परिजनों में मचा कोहराम

उन्होंने खेलों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी बताते हुए खेलों के विकास के लिए अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया|

cricket competition

उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने की अपील की|

उद्घाटन मैच बल्टा और सौड़ा के बीच खेला गया| इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी महेश लाल, दिनेश जोशी, निर्मल रावत सहित अनेक लोग मौजूद थे|

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw