Pithoragarh: अब हफ्ते में दो दिन बंद नहीं रहेगा बाजार

Pithoragarh: Now the market will not be closed for 2 days in a week पिथौरागढ़, 07 जनवरी 2021बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिथौरागढ़ (Pithoragarh) बाजार…

Pithoragarh

Pithoragarh: Now the market will not be closed for 2 days in a week

पिथौरागढ़, 07 जनवरी 2021
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिथौरागढ़ (Pithoragarh)
बाजार को हफ्ते में 2 दिन बंद रखने के मामले में नया मोड़ आ गया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार बंद के इस निर्णय के विरोध में उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता की और बाजार को हफ्ते में सभी दिन खोले जाने पर जोर दिया।

द्वाराहाट में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने खोला मोर्चा, पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने की अगुवाई

व्यापार मंडल का कहना है कि वार्ता सफल रही और व्यापारी अब बेझिझक अपने प्रतिष्ठान खोल सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला मुख्यालय में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के पहले ही दिन जिला प्रशासन के निर्णय को लेकर आम व्यापारियों और व्यापारी नेताओं के मतभेद उभर आए थे, जिसके बाद प्रशासन के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने जनवरी माह में शनिवार और इतवार 2 दिन संपूर्ण बाजार बंद रखने का निर्णय लिया और इसका बाकायदा ऐलान भी करवाया गया।

ऐलान के बाद पहले दो दिन बाजार बंद सफल भी रहा। इसके बावजूद बंद को लेकर व्यापारियों में आम राय का अभाव नजर आया। परिणामस्वरूप पूर्व में घोषित पिथौरागढ़ (Pithoragarh) बाजार को बंद रखने के मसले में बुधवार को नया निर्णय सामने आया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को व्यापार मंडल के सदस्य उप जिलाधिकारी तुषार सैनी से मिले और बंद के औचित्य पर यह कहते हुए सवाल उठाये कि जब शराब की दुकानें, बार, बैंक, अन्य सरकारी कार्यालय खुले हैं तो सिर्फ दुकानें बंद रखना अनुचित है और यह सिर्फ आम व्यापारियों की रोजी-रोटी को नुकसान पहुंचाने जैसा है। इसलिए व्यापारियों की राय है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सप्ताह में सभी दिन दुकानें खोलने पर कोई पाबंदी न हो।

Pithoragarh- महाविद्यालय 4-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ा

व्यापारियों ने यह भी कहा कि वह अपने स्तर से बाजार में आने वाले लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करते रहेंगे, मगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को संक्रमितों की जांच और भीड़भाड़ को व्यवस्थित करने के लिए ठोस पहल करने की भी जरूरत है, जिसकी कमी बनी हुई है।

व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोरोना को लेकर सावधान बरतें और आम लोगों को भी सतर्क करें। उपजिलाधिकारी के साथ बैठक में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष आशीष सौन, मंत्री दिनेश कापड़ी, कोषाध्यक्ष मनीष चौधरी, गोल्डी पांडेय, राहुल साह, महेंद्र खड़ायत, हनी शाह, कमल मेहता, सुरेश बजरंगी, दिनेश जोशी, मयूर नागी, निक्की जोशी और भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष दीपक जोशी आदि शामिल थे।

वही, उपजिलाधिकारी सैनी का कहना है कि सप्ताह में 2 दिन संपूर्ण बाजार बंद रखने की राय पहले भी व्यापारियों और आम लोगों की थी जिसके बाद इसका ऐलान करवाया गया और अब बाजार सभी दिन खुला रखने का निर्णय भी व्यापारियों का ही है, जिसमें प्रशासन ने कोई असहमति नहीं जताई है।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर प्रशासन को किसी क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ी तो प्रशासन इस तरह के कदम उठायेगा, जिसमें व्यापारियों का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा।

Pithoragarh— विधायक चंद्रा पंत ने बुंगा—बड़खालेख सड़क का किया उद्घाटन

दूसरी ओर व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह महर का कहना है कि व्यापार मंडल ने आम लोगों और आम व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही पिथौरागढ़ (Pithoragarh) बाजार बंद के मसले पर यह रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि शनिवार को बाजार में भीड़भाड़ वैसी भी कम रहती है और रविवार को अधिकतर व्यापारी खुद ही दुकानें बंद रखते हैं। जब हर चीज इस बंद के दायरे में नहीं है तथा सप्ताह में भीड़भाड़ वाले 5 दिन बाजार पूरी तरह खुला है तो खुद बंद रहने वाले 2 दिन लाॅकडाउन का औचित्य नहीं है। इससे सिर्फ छोटे कारोबारी की रोजी-रोटी पर ही फर्क पड़ेगा और प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की जांच पड़ताल आदि कार्यवाहियां भी जमीन पर नदारद हैं।

मतभेद के सवाल पर शमशेर महर ने कहा कि कोई व्यापारी या नेता अपने को अलग और बड़ा मानकर चल रहा है तो व्यापारी उसके साथ नहीं हैं। संगठन सभी के लिए है और सबका है। उसमें आम सदस्य की हैसियत से सभी का स्वागत है। वहीं व्यापारी नेता और जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री जनक जोशी का कहना है कि शनिवार और इतवार को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) बाजार बंद न रखने के निर्णय पर सबकी सहमति है मामले में कोई मतभेद नहीं है।

Pithoragarh – बाल स्टूडियो नन्ही चौपाल की शुरुआत

बहरहाल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संपूर्ण पिथौरागढ़ (Pithoragarh) बाजार बंद रखने और न रखने को लेकर व्यापारियों के बीच तथा प्रशासन के साथ चल रहे गतिरोध का पटाक्षेप हुआ हैै। सूत्रों के अनुसार इस गतिरोध को खत्म करवाने में स्थानीय विधायक चंद्रा प्रकाश पंत और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश पंत ने भी भूमिका निभाई।

कृपया हमारे youtubeचैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/